WTC चैंपियन न्यूजीलैंड को 198 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका ने ड्रॉ कराई टेस्ट सीरीज

मंगलवार, 1 मार्च 2022 (15:12 IST)
क्राइस्टचर्च: कैगिसो रबादा (106 रन पर 8 विकेट), मार्काे यान्सन (161 रन पर सात विकेट) और केशव महाराज (121 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को न्यूजीलैंड को 198 रन से हरा कर दो मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कर दिया।
Koo App
After a innings defeat in 1st Test this was a great Comeback by South Africa to win the 2nd Test match by huge margin of 198 runs..Sarel Erwee and kyle Verreynne with the bat and Jansen and Rabada were magnificent with the bowl.. Complete Team performance.. #ICC #WTC23 #NZvsSA #cricketonkoo #Testcricket
 
- Prince Thakur (@prince_thakur_07) 1 Mar 2022
न्यूजीलैंड ने आज अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 94 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेवोन कॉनवे और टॉम ब्लंडेल ने टीम की मैच में वापसी या कम से कम मैच को ड्रॉ कराने के लिए पूरी कोशिश की। दोनों बल्लेबाज पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर इस ओर आगे बढ़े भी, लेकिन युवा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लूथो सिपमला ने 166 के स्कोर पर कॉनवे को पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद रबादा, यान्सन और महाराज की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और 93.5 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। कॉनवे 13 चौकों की मदद से 188 गेंदाें पर सर्वाधिक 92, जबकि ब्लंडेल सात चौकों के सहारे 109 गेंदों पर 44 रन बना कर आउट हुए।
Koo App
South Africa were beaten badly in the first Test by New Zealand. However, they fought back superbly in the second to level the series. Excellent performances from some of their new players such as Erwee, Verreyene and Jansen will be extremely pleasing for the management. #cricketonkoo - Gaurav Kalra (@GK75) 1 Mar 2022
दक्षिण अफ्रीका के लिए रबादा ने दोनों पारियों में कुल 106 रन पर आठ, यान्सन ने 161 रन पर सात और महाराज ने 121 रन पर चार विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में पहली पारी में सारेल एरवी ने 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में काइल वेरेने ने शतक जड़ा। उन्होंने 187 गेंदों पर नाबाद 136 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन दी ग्रैंडहोम ने नाबाद 120 रन बनाए।

रबादा को शानदार गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और न्यूजीलैंड के मैट हेनरी को पूरी सीरीज में 14 विकेट लेने और एक अर्धशतक बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार मिला।(वार्ता)
Koo App
Once can be a miracle but twice can’t be. Dis SA team is avg n a Work in progress, no doubt about it. So when they bounced back agnst Ind after being thrashed in 1st test it was considered a freak resurgence more as a result of India’s poor Cricket. But after bng hammered in NZ in 1st test, d way they have bounced back to easily win 2nd test shows, this team has great character. Kudos #NZvsSA
 
- Ambika Mahapatra (@AmbikaMahapatra) 1 Mar 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी