न्यूजीलैंड ने आज अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 94 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेवोन कॉनवे और टॉम ब्लंडेल ने टीम की मैच में वापसी या कम से कम मैच को ड्रॉ कराने के लिए पूरी कोशिश की। दोनों बल्लेबाज पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर इस ओर आगे बढ़े भी, लेकिन युवा दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज लूथो सिपमला ने 166 के स्कोर पर कॉनवे को पगबाधा आउट कर दिया। इसके बाद रबादा, यान्सन और महाराज की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड के ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और 93.5 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई। कॉनवे 13 चौकों की मदद से 188 गेंदाें पर सर्वाधिक 92, जबकि ब्लंडेल सात चौकों के सहारे 109 गेंदों पर 44 रन बना कर आउट हुए।
दक्षिण अफ्रीका के लिए रबादा ने दोनों पारियों में कुल 106 रन पर आठ, यान्सन ने 161 रन पर सात और महाराज ने 121 रन पर चार विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में पहली पारी में सारेल एरवी ने 108 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में काइल वेरेने ने शतक जड़ा। उन्होंने 187 गेंदों पर नाबाद 136 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन दी ग्रैंडहोम ने नाबाद 120 रन बनाए।