दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण अधिकार वायकॉम 18 को, खेल चैनलों पर होगा प्रसारण

गुरुवार, 3 नवंबर 2022 (15:50 IST)
नई दिल्ली। अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले 10 वर्ष के लिए वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाए जाएंगे। टूर्नामेंट 10 जनवरी 2023 से 4 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जाएंगे।
 
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मोर्गन, जोस बटलर समेत दुनियाभर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें राउंड रॉबिन चरण में 6 टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से 2 बार सामना होगा। अंकों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमों का चयन होगा। टूर्नामेंट 10 जनवरी 2023 से 4 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जाएंगे।
 
वायकॉम 18 स्‍पोर्ट्स के सीईओ अनिल जयराज ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि टी20 भारतीय प्रशंसकों में सबसे लोकप्रिय प्रारूप है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और उनके क्रिकेटरों को यहां काफी पसंद किया जाता है। हमें दर्शकों और प्रशंसकों के इस लीग से जुड़ाव की उम्मीद है।
 
लीग के कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि हम इस लीग को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं और इस साझेदारी से ऐसा करने में मदद मिलेगी। इससे क्रिकेट का एक मजबूत इको सिस्टम बनेगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी