नई दिल्ली। अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले 10 वर्ष के लिए वायकॉम 18 ने खरीद लिए हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाए जाएंगे। टूर्नामेंट 10 जनवरी 2023 से 4 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जाएंगे।
दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मोर्गन, जोस बटलर समेत दुनियाभर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें राउंड रॉबिन चरण में 6 टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से 2 बार सामना होगा। अंकों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिए टीमों का चयन होगा। टूर्नामेंट 10 जनवरी 2023 से 4 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जाएंगे।