दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला भारत का अभ्यास मैच रद्द

Webdunia
सोमवार, 11 दिसंबर 2017 (17:38 IST)
जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाला भारत का एकमात्र दो दिवसीय अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है और मेहमान टीम इन दिनों में अपनी ट्रेनिंग करेगी।
 
 
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि टीम इंडिया के साथ होने वाला एकमात्र अभ्यास मैच रद्द कर दिया गया है और इसके बदले उन्हें अपनी ट्रेनिंग करने का विकल्प दिया गया है।
 
सीएसए ने एक बयान में कहा, यूरोलक्स बोलांड पार्क में भारत के साथ होने वाला दो दिवसीय अभ्यास मैच अब नहीं खेला जाएगा। इसके बदले भारत को अपनी ट्रेनिंग सत्र करने का विकल्प दिया गया है। हालांकि अभ्यास मैच रद्द करने को लेकर कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है।
 
 
दक्षिण अफ्रीका ने इसके अलावा अपने घरेलू सत्र के दौरान होने वाले दिन-रात्रि मैचों के समय में भी बदलाव किया और ये मैच तय कार्यक्रम से आधे घंटे पहले शुरु किए जाएंगे। बोर्ड की ओर से जारी नए कार्यक्रम के अनुसार, भारत के खिलाफ होने वाले छह वनडे मैचों में पांच वनडे मैच स्थानीय समयानुसार अब 01:30 के बजाय आधे घंटे पहले 01:00 बजे से शुरु होंगे। बोर्ड ने बताया कि दूसरा वनडे को छोड़कर सभी मैच आधे घंटे पहले शुरु होंगे।
 
 
मेजबान भारत को अगले वर्ष जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है जहां उसे तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलना है। सीरीज का पहला टेस्ट पांच से नौ जनवरी तक केपटाउन में, दूसरा 13 से 17 जनवरी तक सेंचुरियन में और तीसरा टेस्ट 24 से 28 जनवरी तक जोहानसबर्ग में खेले जाएंगे।
 
वनडे सीरीज का पहला मैच एक फरवरी को डरबन में, दूसरा चार फरवरी को सेंचुरियन में, तीसरा सात फरवरी को केपटाउन में, चौथा 10 फरवरी को जोहानसबर्ग में, पांचवां 13 फरवरी को एलिजाबेथ में और छठा वनडे 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेले जाएंगे।
 
 
टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 फरवरी को जोहानसबर्ग में, दूसरा 21 फरवरी को सेंचुरियन में और तीसरा टी-20 मैच 24 फरवरी को केपटाउन में खेले जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख