धनंजय डीसिल्वा का शतक, श्रीलंका संभला

गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (18:47 IST)
चटगांव। कुशल मेंडिस (83) और धनंजय डीसिल्वा (104) के बीच दूसरे विकेट के लिए 187 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति नियंत्रित कर ली।


श्रीलंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 48.0 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं और वह बांग्लादेश से अभी 326 रन पीछे है जबकि उसके नौ विकेट सुरक्षित हैं। कुशल 152 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 83 रन पर नाबाद हैं जबकि दूसरे छोर पर डीसिल्वा ने 127 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाकर अपना नाबाद शतक बनाया।

ओपनर दिमुथ करूणारत्ने (शून्य) का एकमात्र विकेट बांग्लादेश के हसन मिराज ने निकाला। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी की शुरूआत कल के चार विकेट पर 374 रन से आगे बढ़ाते हुए की। नाबाद बल्लेबाजों मोमिनुल हक ने नाबाद 175 और महमूदुल्लाह ने 9 रन से अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और टीम ने 129.5 ओवर में 513 रन का विशाल स्कोर बनाया।

हक अपने कल के स्कोर में एक रन का ही इजाफा कर सके लेकिन कप्तान महमूदुल्लाह ने नाबाद 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 134 गेंदों में सात चौके और दो छक्के लगाए और नाबाद रहे। महमूदुल्लाह ने सुंजामल इस्लाम(24) के साथ 58 रन जोड़े और जबकि मेहदी हसन ने 20 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश के आखिरी छह बल्लेबाज़ों ने दूसरे दिन 137 रन जोड़े। श्रीलंका की ओर से रंगना हेरात ने बांग्लादेश के निचले क्रम के विकेट निकाले। हालांकि हेरात ने 150 रन देकर तीन विकेट लिए और महंगे साबित हुए जबकि सुरंगा लकमल को 68 रन पर तीन विकेट और लक्षण संदकन को दो विकेट मिले। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी