श्रीलंका 8 साल बाद लाहौर में खेलने को तैयार

रविवार, 10 सितम्बर 2017 (16:08 IST)
कोलंबो। श्रीलंका 8 साल बाद एक बार फिर से पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने को तैयार हो गया है। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए कार्यक्रम जारी किया, जो 28 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शुरू होगी। इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच शामिल हैं जिसमें दुबई में 1 दिन-रात्रि, 5 वनडे और 3 ट्वंटी-20 मैच शामिल हैं। ट्वंटी-20 सीरीज का तीसरा मैच 29 अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है। 
 
साल 2009 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंकाई टीम की बस पर लाहौर में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 6 सुरक्षाकर्मी और 2 नागरिक मारे गए थे। हमले में श्रीलंका के 6 खिलाड़ी भी घायल हुए थे। इसके बाद से जिम्बाब्वे को छोड़कर किसी भी देश ने इन 8 वर्षों में पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। 
 
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच लाहौर में होने वाले एकमात्र ट्वंटी-20 मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में विश्व एकादश को लाहौर में पाकिस्तान से 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है, जो मंगलवार को शुरू हो रही है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट बहाली के लिए इस सीरीज का समर्थन किया है।
 
श्रीलंका और पाकिस्तान सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
 
पहला टेस्ट- 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अबू धाबी में
दूसरा टेस्ट- 6 से 10 अक्टूबर तक (दिन-रात्रि) दुबई में
 
पहला वनडे- 13 अक्टूबर को दुबई में
दूसरा वनडे- 16 अक्टूबर को अबू धाबी में
तीसरा वनडे- 18 अक्टूबर को अबू धाबी में
चौथा वनडे- 24 अक्टूबर को शारजाह में
पांचवां वनडे- 25 अक्टूबर को शारजाह में
 
पहला ट्वंटी-20- 26 अक्टूबर को अबू धाबी में
दूसरा ट्वंटी-20- 27 अक्टूबर को अबू धाबी में
तीसरा ट्वंटी-20- 29 अक्टूबर को लाहौर में। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी