पल्लेकेल: श्रीलंका ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया को वर्षा बाधित दूसरे वनडे में गुरुवार को 26 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 8.4 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मैथ्यू कुह्नमैन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट हासिल किये। लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन को एक विकेट मिला।(वार्ता)