कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट ने भारत के हाथों तीसरे और आखिरी वनडे में विश्व रिकॉर्ड अंतर से हारने पर टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने को कहा है ।
भारत ने श्रीलंका को तिरूवनंतपुरम में तीसरे वनडे में 317 रन से हराकर श्रृंखला 3 . 0 से जीती।शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 390 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम 22 ओवर में 73 रन पर आउट हो गई। श्रीलंका क्रिकेट द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया , श्रीलंका क्रिकेट ने राष्ट्रीय टीम के मैनेजर से भारत के हाथों आखिरी वनडे में मिली भारी हार पर रिपोर्ट देने के लिये कहा है।
इसमें कहा गया , रिपोर्ट में कप्तान, मुख्य कोच, चयन समिति और टीम मैनेजर की इस हार के बारे में प्रतिक्रिया होगी।बयान में आगे कहा गया , श्रीलंका क्रिकेट ने टीम मैनेजर से पांच दिन के भीतर रिपोर्ट देने के लिये कहा है ताकि टीम के खराब प्रदर्शन के कारणों की समीक्षा की जा सके।