Border Gavaskar Trophy Steve Smith : आस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में अपने पसंदीदा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के इस साल संन्यास लेने के बाद से स्मिथ स्वेच्छा से पारी का आगाज कर रहे थे।
उन्होंने नयी भूमिका में दूसरे ही टेस्ट में नाबाद 91 रन बनाये लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने चार पारियों में कुल 51 रन ही बनाये।
बेली ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,पैट कमिंस, एंड्रयू मैकडोनाल्ड और स्टीव स्मिथ से लगातार बात हो रही है। स्टीव ने पारी की शुरूआत की बजाय नीचे उतरने की इच्छा जताई है। पैट और एंड्रयू ने पुष्टि की कि वह इस सत्र में बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरेगा।
Steve Smith will return to his preferred No.4 slot against India
बेली ने यह नहीं बताया कि वह किस नंबर पर उतरेंगे लेकिन उनका चौथे नंबर पर उतरना तय लग रहा है। ऐसा इसलिये भी है क्योंकि उनकी जगह चौथे नंबर पर उतरने वाले कैमरन ग्रीन कमर की सर्जरी के कारण छह महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे।
इसके मायने हैं कि आस्ट्रेलिया को अब नया सलामी बल्लेबाज तलाशना होगा। चयनकर्ताओं की नजरें भारत ए के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के प्रदर्शन पर होगी जिसमें कैमरन बेनक्रॉफ्ट, सैम कोंस्टास और मार्कस हैरिस भी उस्मान ख्वाजा के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप चयन का दावा पेश करेंगे।भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा। (भाषा)