कमिंस को जो छक्का मारे वह बल्लेबाजी कर सकता है, गूगल के पिचई और मस्क ने बुमराह के बारे में यह कहा
हाल ही में जसप्रीत बुमराह के प्रेस वार्ता में दिए गए बयान पर गूगल के C.EO. सुंदर पिचई और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी है। सुंदर पिचई ने ट्विटर यानि कि एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को हुक करके छक्का मार दे वह बल्लेबाजी तो निश्चित तौर से कर सकता है।इस पर एलन मस्क ने लिखा बढ़िया
तीसरे टेस्ट के दौरान भारत की लचर बल्लेबाजी पर एक पत्रकार ने बुमराह से सवाल पूछा था कि वह इस बारे में क्या कहना चाहेंगे, भले ही वह बल्लेबाज नहीं तो बुमराह ने इसके प्रति उत्तर में कहा कि वह Google पर सर्च करें कि 1 टेस्ट ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन है।
यह पारी का 84वां ओवर था। हालांकि इसमें जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से 29 रन बनाए थे। यह भी किसी बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन थे। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास था।