हैदराबाद ने जीता टॉस, करो या मरो’ के मैच में लखनऊ पहले करेगी बल्लेबाजी (Video),

सोमवार, 19 मई 2025 (19:20 IST)
SRHvsLSG सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 62वें मैच में सोमवार को यहां मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर खेले जाने वाले अहम मुकाबले में एसआरएच ने नवोदित हर्ष दुबे को अंतिम एकादश में जगह दी है जबकि लखनऊ ने डेविड मिलर के स्थान पर गेंदबाज विलयम ओरूर्क को टीम में शामिल किया है। हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है जबकि लखनऊ को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिये हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। पूरे टूर्नामेंट में लखनऊ का प्रदर्शन औसत रहा है और टीम पिछले एक महीने के दौरान अपने तीन मुकाबले हार चुकी है।

उसने इससे पहले 19 अप्रैल को राजस्थान को एक रोमांचक मैच में दो रन से हराया था। उधर, हैदराबाद ने अपने पिछले पांच मैचों में एक में जीत दर्ज की है।

टॉस के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा “ हमें कोई पहले गेंदबाज़ी करने में कोई समस्या नहीं है। हमें अच्छा प्रदर्शन करना है। हम एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं और खु़द पर अनावश्यक दबाव नहीं डाल रहे हैं। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमने अच्छी तरह से खु़द को फिर से संगठित किया है और हम एक टीम के रूप में अच्छी स्थिति में हैं। हमारी टीम में एक बदलाव है, विलियम डेब्यू कर रहे हैं।”

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा “ हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे। आप कभी नहीं जानते कि विकेट में क्या कुछ बो सकता है। इसलिए चेज़ करना बेहतर है। हमने अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेला है। इसी कारण से हम उस कमी को पूरा करने का प्रयास करेंगे। ट्रैविस हेड टीम में नहीं हैं और व्यक्तिगत कारणों से उनादकट भी बाहर हैं। हर्ष दुबे और टाइडे को टीम में शामिल किया गया है।”

 Toss @SunRisers won the toss and elected to bowl against @LucknowIPL in Match

Updates  https://t.co/GNnZh90u7T#TATAIPL | #LSGvSRH pic.twitter.com/upINWS6jsc

— IndianPremierLeague (@IPL) May 19, 2025
टीमें इस प्रकार हैं:

हैदराबाद: इशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हाइनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कमिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ज़ीशान अंसारी, इशान मलिंगा।

लखनऊ: एडन मारक्रम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, आकाशदीप, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, आवेश ख़ान, विल ओरूर्के।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी