Mamata Banerjee's request to Centre: तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विदेश से जुड़े मामलों में केंद्र सरकार के प्रति अपनी पार्टी के समर्थन की पुष्टि करते हुए सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद से निपटने के भारत के रुख को सामने रखने के लिए गठित केंद्र के बहुदलीय राजनयिक मिशन (Multiparty diplomatic missions) का बहिष्कार नहीं कर रही हैं और केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर अपने प्रतिनिधि भेजेगी।
बनर्जी ने कहा कि संपर्क कार्यक्रम के लिए किसी प्रतिनिधि का नाम भेजने का कोई अनुरोध हमारे पास नहीं आया। अगर ऐसा होता तो निश्चित रूप से हम इस पर विचार कर सकते थे। हम विदेश से जुड़े मामलों में पूरी तरह से देश के पक्ष में हैं। पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए राजनयिक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल के लिए प्रतिनिधियों का नाम तय करना पार्टियों का फैसला है, केंद्र का नहीं।(भाषा)