Suryakumar Yadav Aura Farming Dance : टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी नहीं बल्कि उनके डांस मूव्स हैं! SKY ने महिला क्रिकेट टीम की स्पिनर श्रेयंका पाटिल के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। दोनों का 'Aura Farming' डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो चलते हुई Moving Cart पर बैठकर इस वायरल ट्रेंड को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं। सूर्या ने वीडियो को मज़ेदार कैप्शन के साथ पोस्ट किया:
क्या है 'Aura Farming' ट्रेंड?
Aura Farming एक वायरल इंटरनेट ट्रेंड है जो इंडोनेशिया के एक 11 साल के बच्चे Rayyan Arkan Dhika से शुरू हुआ। वो एक बोट रेसिंग इवेंट में सामने खड़ा होकर बिना मुस्कराए, धीर-गंभीर चेहरे के साथ बस स्टाइल में मूव करता नजर आया। उसी ने ये vibe दी और वहीं से ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर छा गया। स्लो-मो वीडियो, POV रील्स और एस्थेटिक मूमेंट्स की भरमार होने लगी। बड़ी बड़ी स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज भी इस वायरल डांस को कॉपी करने लगी।