बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहता है। तनुश्री ने भारत में मीटू कैंपेन की शुरुआत करते हुए नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर सनसनी मचा दी थी। वहीं अब तनुश्री का एक शॉकिंग वीडियो सामने आया है।
तनुश्री दत्ता ने एक वीडियो शेयर कर रोते हुए मदद की गुहार लगाई है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पिछले 4-5 सालों से अपने घर में ही हैरेस किया जा रहा है। उन्होंने बीते मंगलवार इससे परेशान होकर पुलिस बुलाई थी, लेकिन उन्हें कहा गया कि वो शिकायत लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन आएं।
अभिनेत्री Tanushree Dutta हाल ही में एक वीडियो में भावुक नजर आईं, जिसमें उन्होंने दावा किया कि 2018 से उन्हें उनके घर पर लगातार परेशान किया जा रहा है।
वीडियो में तनुश्री दत्ता फूट-फूटकर रोते हुए दिख रही हैं। वह कहती हैं, दोस्तो, मैं अपने ही घर में हैरस हो रही हूं। मुझे मेरे ही घर में परेशान किया जा रहा है। मैंने अभी पुलिस को फोन किया है। परेशान होकर मैंने पुलिस को कॉल किया और पुलिस आई। उन्होंने मुझे पुलिस स्टेशन आकर प्रॉपर शिकायत दर्ज करने को कहा। मैं शायद कल या परसों जाऊं, मेरी तबीयत ठीक नहीं है।
उन्होंने आगे कहा, मुझे इतना परेशान किया गया है पिछले 4-5 सालों में कि मेरी तबीयत खराब हो गई है। मैं कोई काम नहीं कर पा रही हूं, मेरा घर पूरा अस्त-व्यस्त पड़ा है। मैं मेड भी नहीं रख पा रही हूं। मेड के साथ मेरा बुरा खराब एक्सपीरियंस रहा है। वो घर आकर चोरी करती हैं। इसलिए मुझे खुद ही सारा काम करना पड़ता है। मुझे मेरे घर में परेशान किया जा रहा है, प्लीज कोई मेरी मदद करो।
वीडियो के साथ तनुश्री ने कैप्शन में लिखा, मैं इस हैरसमेंट से तंग आ चुकी हूं। ये सब 2018 से चल रहा है #metoo और आज तंग आकर मैंने पुलिस को फोन किया। प्लीज़ कोई मेरी मदद करो, इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, कुछ करो।
इसके अलावा तनुश्री ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें किसी मशीन के चलने की आवाजें आ रही है। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, मैंने भी 2020 से लगभग हर दिन अजीब समय पर अपनी छत के ऊपर और अपने दरवाजे के बाहर इस तरह की तेज आवाजों और अन्य बहुत तेज धमाकेदार आवाजों का सामना किया है। मैं बिल्डिंग प्रबंधन से शिकायत करते-करते थक गई हूं और कुछ साल पहले हार मान ली है।
उन्होंने लिखा, आज मैं बहुत अस्वस्थ थी, जैसा कि आप लोग जानते हैं कि पिछले 5 सालों से लगातार तनाव और चिंता से निपटने के कारण मुझे क्रोनिक फटीग (थकान) सिंड्रोम हो गया है। सोचिए, कल मैंने पोस्ट किया था और आज यह। अब समझ जाओ सब लोग कि मैं किससे निपट रही हूं। और भी बहुत कुछ है जो एफआईआर में मेंशन करूंगी।