ससेक्स ने चेतेश्वर पुजारा से करार किया खत्म

WD Sports Desk
गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (12:26 IST)
Cheteshwar Pujara Sussex : भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा अगले साल की काउंटी चैंपियनशिप के लिए ससेक्स की टीम में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि इंग्लैंड के क्लब ने ऑस्ट्रेलिया के डेनियल ह्यूज (Daniel Hughes) की सेवाएं बरकरार रखने के लिए उन्हें कार्यमुक्त करने का विकल्प चुना है।
 
बाएं हाथ के बल्लेबाज ह्यूज अगले सत्र में सभी चैंपियनशिप और टी20 विटैलिटी ब्लास्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। क्लब ने यह भी घोषणा की कि वेस्टइंडीज के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जेडन सील्स (Jayden Seales) इस काउंटी टीम की तरफ से चैंपियनशिप के शुरुआती मैचों में खेलेंगे।
 
पुजारा 2024 में लगातार तीसरी बार ससेक्स की तरफ से खेले थे। उन्होंने ह्यूज की वापसी से पहले पहले सात चैंपियनशिप मैच खेले।

ALSO READ: विराट-बुमराह नहीं, रोहित शर्मा ने इन 3 को बताया भारतीय क्रिकेट का स्तंभ, टी20 विश्व कप की जीत दिया श्रेय


 
ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रेस (Paul Farbrace) ने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में कहा,‘‘चेतेश्वर से करार खत्म करना आसान काम नहीं था लेकिन डेनियल हमारी जरूरत के अनुरूप टीम में फिट बैठे हैं और हमें खुशी है कि वह अगले पूरे सत्र के लिए उपलब्ध रहेंगे।’’

ALSO READ: बुमराह चोट से वापसी के बाद से और भी अधिक खतरनाक हो गए हैं : टिम साउदी
ह्यूज ने इस साल के ब्लास्ट के ग्रुप चरण में 43.07 की औसत से 560 रन बनाए जिसमें पांच अर्द्धशतक शामिल है। उनका उच्चतम स्कोर 96 रन रहा। वह वर्तमान सत्र में काउंटी चैंपियनशिप (County Championsip) के बाकी बचे पांच मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। (भाषा) 


ALSO READ: अपने पिता को मैच नहीं देखने देते नसीम शाह, IND vs PAK मैच को लेकर भी किया अपना दर्द बयां

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख