टीम इंडिया पहुंची दुबई, विराट कोहली मिले बाबर आजम से, फोटो वीडियो हुआ वायरल

गुरुवार, 25 अगस्त 2022 (13:27 IST)
भारतीय टीम बुधवार देर रात दुबई पहुंच गई जहां उसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट एशिया कप खेलना है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल नहीं है और इस कारण तेज गेंदबाजों को मौका दिखाने का पूरा मौका है।

बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में पाकिस्तानी कप्तान आजम को भारतीय क्रिक्रेटर कोहली के साथ हाथ मिलाते हुए और गुफ्तगू करते देखा गया है।भारतीय टीम ने एशिया कप से पहले 24 अगस्त को दुबई में अपना अभ्यास सत्र शुरू किया था। बीसीसीआई ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया, “ हैलो दुबई, हग्स, स्माइल और वार्म-अप, जैसा कि हम एशिया कप 2022 के लिए तैयारी शुरू कर रहे हैं। ”

Hello DUBAI

Hugs, smiles and warm-ups as we begin prep for #AsiaCup2022 #AsiaCup | #TeamIndia  pic.twitter.com/bVo2TWa1sz

— BCCI (@BCCI) August 24, 2022
पाकिस्तान की टीम पहले ही दुबई पहुंच गई थी। दोनों टीमों के वहां पहुंचने से दूसरे देश के खिलाड़ी भी एक दूसरे से मिल रहे हैं। खासकर जब विराट कोहली बाबर आजम से मिले तो यह फोटो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।विश्व के दो महान क्रिकेटर विराट कोहली और बाबर आजम के बीच गुफ्तगू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से ट्रेंड हो रही है।

Champions both @imVkohli @babarazam258 #AsiaCup2022 #Virat #Babar pic.twitter.com/KcLAzHq5lB

— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) August 24, 2022
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमों के खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते और अपनी खुशियों को इजहार करते हुए देखा गया है।

गौरतलब है कि जब दोनों आमने सामने हुए थे तो बतौर कप्तान दोनों ने ही एक दूसरे की टीम के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था। एशिया कप में विराट का बल्ला पाक के खिलाफ कभी कभार ही चुप बैठा है। वहीं बाबर आजम का यह दूसरा एशिया कप है।

भारतीय टीम के दिग्गज क्रिक्रेटर कोहली हाल के दिनों में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और भारतीय टीम के साथ अपने प्रदर्शन के लिए काफी आलोचना झेल रहे हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे दुनिया भर के कोहली के प्रशंसक उनकी एक अच्छी पारी के इंतजार में हैं जिसके बाद वह अपनी पुरानी लय में नजर आयेंगे। ऐसे में सभी की निगाहें उनके एशिया कप खिताब हासिल करने में मदद करने पर टिकी होंगी। विराट कोहली ने बताया कि वह कैसे एशिया कप 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं।

एशिया कप क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता में से एक है। नौ महीने के अंतराल के बाद टीमें इसे हासिल करने के लिए तैयार हैं। दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को हाल के दिनों में भारत-पाकिस्तान के हाई वोल्टेज एक्शन से महरूम रहना पड़ा था। इसलिए दोनों एशियाई टीम के बीच इस बार मैच देखना और भी मजेदार रहेगा और इसके लिए खिलाड़ी और उनके प्रशंसक तैयार हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी