बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शमी को नहीं मिली जगह

WD Sports Desk

शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (11:36 IST)
Border Gavaskar Trophy IND vs AUS :  दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा और आंध्र के आलराउंडर नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली 18 सदस्यीय भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया।
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम में नहीं हैं जबकि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को कमर की चोट के लिए लंबे समय तक रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है।
 
न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम से अक्षर पटेल (Axar Patel) को बाहर कर दिया गया है। पुणे में चल रहे टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में शामिल किया गया है।
 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए कर्नाटक के तेज गेंदबाज विशाक विजयकुमार और पंजाब के बल्लेबाज रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मयंक यादव फिर से चोटिल हो गए हैं। रिहैबिलिटेशन के लिए ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में हैं।
 
सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को कप्तान रोहित शर्मा के कवर के तौर पर चुना गया।
 
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की टीम:
 
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
 
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विशाक विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी