तीसरे टेस्ट का चौथा दिन जब शुरु हुआ तो ऐसा लगा था कि भारत तीसरे दिन की तरह जुझारूपन दिखाएगा लेकिन 215 से 2 विकेट से शुरु किया दिन भारत के लिए काफी खराब गया। भारत पहले सत्र में ही 278 रनों पर ऑल आउट हो गया। सिर्फ 63 रनों पर भारत ने अपने 8 विकेट गिरा दिए।
कुछ कुछ यह प्रदर्शन वैसा ही था जैसा तीसरे टेस्ट के पहले दिन हुआ था जब भारत के 10 विकेट सिर्फ 78 रनों पर गिर गए थे।
ओली रोबिन्सन ने आज कमाल की गेंदबाजी की और पुजारा और कोहली जैसे पिच पर टिक चुके बल्लेबाजों को आउट करके इंग्लैंड के लिए जीत की नींव रखी उन्होंने अपने चौथे टेस्ट में ही दूसरी बार 5 विकेट हॉल लिया।