UAE के 2 खिलाड़ियों ने भारतीय सट्टेबाज से लिए थे 4083 डॉलर! लगा 8 साल का बैन

Webdunia
गुरुवार, 1 जुलाई 2021 (18:58 IST)
दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने यूएई के दो खिलाड़ियों आमिर हयात और अशफाक अहमद को भारतीय सट्टेबाज के साथ मिलकर अपने देश में टी20 विश्व कप क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले फिक्स करने का प्रयास करने का दोषी पाए जाने पर गुरुवार को आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया।
 
आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी पंचाट ने पाकिस्तान में जन्में इस दोनों क्रिकेटरों को 13 सितंबर 2020 को आरोपित किया था और उनकी सजा उसी दिन से लागू होगी।

आईसीसी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक दोनों पर भष्ट्राचार रोधी संहिता के अनुच्छेद 2.1.3, 2.4.2, 2.4.3, 2.4.4 और 2.4.5 के उल्लंघन का आरोप है। दोनों खिलाड़ियों को अनुच्छेद 2.1.3 के तहत किसी भी प्रकार की रिश्वत या अन्य पुरस्कार मांगने, स्वीकार करने, पेशकश करने या स्वीकार करने के लिए सहमत होने, अनुच्छेद 2.4.2 के तहत एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को अनावश्यक देरी के बिना किसी उपहार, भुगतान, आतिथ्य या अन्य लाभ की प्राप्ति का खुलासा करने में विफल रहने, अनुच्छेद 2.4.4 के तहत भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने संबंधी आरोपों को लेकर भी आईसीसी की एंटी करप्शन यूनिट के पास रिपोर्ट न किए जाने का दोषी पाया गया है।
 
आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह प्रतिबंध 13 सितंबर 2020 से लागू होगा जब उन्हें यूएई में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 से जुड़े भ्रष्ट आचरण के लिए अस्थाई रूप से निलंबित किया गया था।’’
 
दोनों क्रिकेटरों ने भारतीय सट्टेबाज से संयुक्त अरब अमीरात के 15,000 दिरहम (लगभग 4083 डॉलर) लिए। क्वालीफाइंग दौर के मुकाबले फिक्स करने के लिए आईसीसी के आरोप पत्र में इस सट्टेबाज की पहचान मिस्टर ‘वाई’ के रूप में की गई है। हयात तेज गेंदबाज जबकि अहमद बल्लेबाज हैं।
 
आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के दोनों पर पांच आरोप लगाए गए जिसमें भ्रष्टचार संपर्क का खुलासा करने में नाकाम रहना, अनुचित तरीके से मैच के नतीजे को प्रभावित करना और 750 अमेरिकी डॉलर से अधिक का तोहफा स्वीकार करना भी शामिल है।
 
आईसीसी के फैसले में यह भी जिक्र किया गया है कि हयाता और अहमद ने आईसीसी द्वारा आयोजित क्रमश: चार और तीन भ्रष्टाचार रोधी शैक्षिक सत्र में हिस्सा लिया।
 
फैसले में यह भी कहा गया है कि दोनों खिलाड़ियों और भारतीय भ्रष्टाचारी के बीच वट्सऐप पर संदेश साझा किए गए लेकिन निर्धारित तिथि पर मुलाकात नहीं हुई।

उल्लेखनीय है कि आमिर ने यूएई के लिए 13 सफेद गेंद मैच खेले हैं और मध्यम तेज गेंदबाजी करते हुए 17 विकेट लिए हैं, जबकि दाएं हाथ के बल्लेबाज अशफाक ने संयुक्त अरब अमीरात के लिए 28 सफेद गेंद मैचों में हिस्सा लिया है।(भाषा)
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख