अय्यर ने कहा, ‘हम, अंपायरों ने आजीविका के लिए क्रिकेट पर निर्भर अंपायरों और स्कोररों की मदद के लिए एक ग्रुप बनाया है।’
अय्यर ने कहा, ‘अभी तक हम 2.5 लाख रुपए जुटाने में सफल रहे हैं और धन जुटाने की प्रक्रिया जारी रहेगी। शुक्रवार तक 47 अंपायरों और 15 स्कोररों में से प्रत्येक को 3000 रुपए की धनराशि दी गई। अगली किश्त अगले 7-10 दिन में दी जाएगी।’