कोलम्बो:किसी भी क्षेत्र में अपने करियर की पहली शुरुआत करने वाला व्यक्ति चाहता है कि उसकी पेशेवर जिंदगी का पहला दिन काफी अच्छी हो और किस्मत उस पर मेहरबान रहे। हालांकि अगर उस दिन अगर कुछ बेहद गलत हो जाता है तो वह कई बार उस महीने या साल या फिर पूरी जिंदगी के करियर पर नकारात्मक प्रभाव रहता है। ऐसा ही कुछ आज हुआ वेस्ट इंडीज के जेरेमी सोलोजानो के साथ।
कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (नाबाद 132) के शानदार शतक से श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 88 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
करुणारत्ने ने अपने करियर में 73वें टेस्ट में अपना 13वां शतक बनाया।
दिन की समाप्ति तक वह 265 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 132 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। करुणारत्ने ने पथुन निसंका (56) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 139 रन जोड़े। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 56) के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 97 रन जोड़ दिए हैं । निसंका ने 140 गेंदों पर अपने अर्धशतक में सात चौके लगाए। डिसिल्वा ने 77 गेंदों पर नाबाद 56 रन में पांच चौके लगाए। ओशादा फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज ने तीन तीन रन बनाये और रोस्टन चेज का शिकार बने।