क्रिकेट मैच में गेंदबाजों ने किया कमाल, सिर्फ 6 रन पर ढेर हुई टीम

Webdunia
बुधवार, 19 जून 2019 (09:16 IST)
नई दिल्ली। रवांडा ने मंगलवार को किगाली सिटी में क्विबुका महिला टूर्नामेंट में माली को सिर्फ 6 रन पर ढेर कर दिया जो महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूनतम स्कोर है।

रवांडा ने इसके बाद सिर्फ 4 गेंद में लक्ष्य हासिल कर लिया। माली की पारी सिर्फ 9 ओवर तक चली। सलामी बल्लेबाज मारिमा समाके ने एक रन बनाया, जबकि बाकी 5 रन अतिरिक्त के थे।

इससे पहले महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूनतम स्कोर चीन के नाम था, जो यूएई के खिलाफ सिर्फ 14 रन बना पाया था।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख