'यह अति है', नूपुर का पुतला टांगने पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वैंकटेश प्रसाद का खौला खून

रविवार, 12 जून 2022 (18:01 IST)
बेंगलुरु: भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने बेलगावी में मुसलमानों की एक मस्जिद के बाहर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व नेता नुपुर शर्मा के पुतले को फांसी पर लटकाए जाने पर खुल कर कहा है कि यह 21वीं सदी में बहुत ज्यादा है।

वेंकटेश ने अपने पहले ट्वीट में कहा,“यह कर्नाटक में लटका हुआ नूपुर शर्मा का पुतला है। बस विश्वास नहीं कर सकता कि यह 21 वीं सदी का भारत है। मैं सभी से राजनीति को एक तरफ छोड़कर विवेक को कायम रखने का आग्रह करूंगा। यह बहुत ज्यादा है।”

This is an effigy of Nupur Sharma hanging in Karnataka.
Simply cannot believe that this is 21st century, India.
I would urge everyone to leave politics aside and let sanity prevail. This is just too much. pic.twitter.com/Bl1K7Ke9qf

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 10, 2022
पूर्व क्रिकेटर ने अपनी आशंका भी व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की हरकतें आने वाली चीजों का संकेत हो सकती हैं और ये एक से अधिक लोगों के लिए खतरा बन सकती हैं। उन्होंने कहा,“इस ट्वीट के बारे में क्या अविश्वसनीय है। समाचार चैनलों के साथ-साथ औचित्यपूर्ण और व्हाट्सबाउट में लिप्त लोगों का दयनीय स्थिति में महत्वपूर्ण योगदान है। यह केवल एक पुतला नहीं है, बल्कि अनिश्चित शर्तों में एक से अधिक लोगों के लिए खतरा है।”

The whataboutery to this tweet is simply unbelievable. News channels along with justifiers and people indulging in whataboutery are significant contributors to the pitiful situation. This is not just an effigy By the way,but a threat to more than one person in no uncertain terms. https://t.co/xeLtajrvdB

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 12, 2022
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तथा विवादास्पद पुजारी यति नरसिंहन सहित 31 अन्य लोगों के खिलाफ एवं कथित तौर पर नफरत फैलाने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

And if whataboutery is the name of the game then the list of hurting sentiments of the majority population are endless. When journalists to Parliamentarians , to leading newspapers to so called leading actors mock Hindu Gods,only Sanatan Dharam has shown tolerance time and again. https://t.co/Kc5ACpg6Pv

— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) June 12, 2022
दूसरी प्राथमिकी में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर दिल्ली भाजपा मीडिया इकाई के पूर्व प्रमुख नवीन कुमार जिंदल को निष्कासित कर दिया गया और नूपुर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया। इस एफआईआर में पत्रकार सबा नकवी और अन्य लोगों का नाम शामिल है।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी