मो. आमिर को खेलना सबसे मुश्किल : विराट

Webdunia
सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (16:01 IST)
नई दिल्ली। दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर उनके लिए अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाज रहे हैं।
 
भारतीय टीम को नंबर 1 तक ले जाने वाले विराट ने टेस्ट और वनडे के सभी प्रारूपों में न सिर्फ कमाल का खेल दिखाया है बल्कि पिछले कुछ वर्षों में कई कीर्तिमान भी अपने नाम किए हैं। किसी भी विदेशी टीम के लिए विराट सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं। लेकिन जब विराट से यह पूछा गया कि उनके लिए किस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल है? तो उन्होंने साफतौर पर पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर को चुना।
 
स्पॉट फिक्सिंग में निलंबन के बाद पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी करने वाले मोहम्मद आमिर भी कई बार भारतीय खिलाड़ी विराट की प्रशंसा कर चुके हैं। यहां तक कि खुद विराट ने भी आमिर की वापसी पर उनसे बातचीत कर समर्थन जताया था। भारतीय कप्तान ने कहा था कि वे आमिर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस देखकर काफी खुश हैं।
 
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ एक चैट शो में विराट ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में हैं, जो उन्हें मैदान में थोड़ा परेशान कर देते हैं। विराट ने कहा कि पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर विश्व के 2 या 3 शीर्ष गेंदबाजों में हैं और अपने करियर में मैंने जिन भी गेंदबाजों का सामना किया है, उनमें वे सबसे चुनौतीपूर्ण रहे हैं।
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि जब आपको मोहम्मद आमिर का सामना करना होता है, तब आपको अपना 'ए गेम' खेलना होगा नहीं तो वे आपको टिकने नहीं देंगे। वे कमाल के खिलाड़ी हैं। वह बहुत अच्छे गेंदबाज हैं।
 
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही मैदान पर कितनी भी प्रतिद्वंद्विता हो लेकिन विराट और पाकिस्तानी गेंदबाज आमिर के बीच मैदान और मैदान के बाहर कई बार काफी नजदीकियां देखी गई हैं। आमिर ने खुलकर कहा भी था कि वे विराट के बड़े प्रशंसक हैं, वहीं विराट ने गत वर्ष ट्वंटी-20 विश्व कप से पहले आमिर को अपना बल्ला भी भेंट किया था। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख