विराट के रेस्टोरेंट में LGBTQ+ को घुसने का अधिकार नहीं! सोशल मीडिया पर उड़ी खबर

मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (11:56 IST)
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने केवल टीम इंडिया के लिए रन बनाने में आगे रहते हैं बल्कि सामाजिक बदलाव के लिए भी काफी मुखर रहते हैं। नस्लवाद के खिलाफ हाल ही में टी-20 विश्वकप के दौरान विराट की अगुवाई में पूरी टीम ने घुटने टेके थे। 
 
हालांकि अब जो सोशल मीडिया के माध्यम से खबर सामने आ रही है वह यह कि उनके One8 commune नामक रेस्टोरेंट चेन में समलैंगिकों यानि की LGBTQ+ समुदाय के लोगों के घुसने पर प्रतिबंध है। दिल्ली, कोलकाता और पुणे में इस रेस्टोरेंट की  ब्रांच हैं।
 
हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है। यह बात सिर्फ ट्विटर पर दिखी है। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली से यह बात अगर सच है तो विराट कोहली ने इस समुदाय के लोगों से पक्षपात का व्यवहार किया है।
सूत्रों के मुताबिक यह बात तब सामने आयी जब विराट कोहली के पुणे स्थित One8 commune नामक रेस्टोरेंट पर किसी ने जोमेटो लिस्टिंग देखने के बाद फोन घुमाया। लिस्टिंग पर यह लिखा था कि स्टैग एंट्री प्रतिबंधित है, यानि की सिर्फ युगल को ही रेस्ट्रॉंट में अंदर आने की अनुमति थी।
 
वहीं विराट कोहली फैन क्लब की मानें तो विराट कोहली ऐसा कर ही नहीं सकते। वह समाज के कुछ खास लोगों से बैर निकालने वाले लोगों में से नहीं है। 

संभवत इस मुद्दे पर जल्द ही विराट कोहली की ओर से आधिकारिक रूप से बयान आ जाएगा। विराट कोहली के तमाम फैंस तो यह ही चाहेंगे कि यह खबर गलत हो। 
 
टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 की कप्तानी छो़ड चुके विराट कोहली ने बीसीसीआई से अभी विश्राम मांगा है। यही कारण है कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड की टी-20 सीरीज में भाग नहीं ले रहे। पहले टेस्ट में भी वह टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नहीं देिखाई देंगे और कप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौपी जाएगी।
 
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे और टेस्ट की कप्तानी भी संभालेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी