भारत के पहले समलैंगिक जज होंगे सौरभ कृपाल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की सिफारिश

मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (09:35 IST)
नई दिल्‍ली। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्‍ठ वकील सौरभ कृपाल को दिल्‍ली हाईकोर्ट का जज बनाने की सिफारिश की। कॉलेजियम की इस सिफारिश को मंजूरी मिलती है तो सौरभ कृपाल भारत के पहले समलैंगिक जज बन जाएंगे।
 
सुप्रीम कोर्ट ने बयान जारी कर कहा कि 11 नवंबर को कॉलेजियम की बैठक हुई थी। इसमें सौरभ कृपाल के नाम की सिफारिश की गई। कृपाल सार्वजनिक रूप से खुद को समलैंगिक बताते हैं और समलैंगिक मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद करते रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि इसी साल मार्च में भारत के पूर्व मुख्‍य न्‍यायाधीश एसए बोबडे ने केंद्र सरकार से सौरभ कृपाल को जज बनाए जाने को लेकर पूछा था और केंद्र सरकार से इस बारे में अपनी राय स्‍पष्‍ट करने को कहा था।
 
सौरभ कृपाल ने दिल्‍ली के सेंट स्‍टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्‍होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से ही पोस्‍टग्रेजुएट (लॉ) किया। उन्होंने काफी लंबे समय तक सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुके हैं। 
 
कृपाल उस ऐतिहासिक मामले में 2 याचिकाकर्ताओं के वकील थे, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी