कोहली ने शुरू की वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियां

रविवार, 19 जून 2016 (12:02 IST)
नई दिल्ली। टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अगले महीने से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
 
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसका पहला मुकाबला 21 जुलाई को एंटिगा में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई को जमैका में, तीसरा टेस्ट 9 अगस्त को सेंट लूसिया में और चौथा तथा अंतिम टेस्ट मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। 
 
विराट ने शनिवार को ट्विटर पर अपनी एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनकी कार में किट बैग रखा है। विराट ने लिखा कि देखिए कौन वापस आ गया है। मैं अभ्यास सत्र के लिए जा रहा हूं और मैं इस समय काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। विराट को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है। 
 
27 वर्षीय विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं और हाल ही में उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को फाइनल तक पहुंचाया था। इसके अलावा लीग में सबसे ज्यादा रन बनाकर ओरेंज कैप पर भी कब्जा किया था। इससे पहले वे भारत में खेले गए ट्वंटी-20 विश्व कप में भी 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें