भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट केपटाउन में सोमवार को समाप्त हुआ था जिसमें भारत को 72 रन से हार झेलनी पड़ी थी। विराट ने मैच में पांच और 28 रन की पारियां खेलीं थीं और नतीजतन मंगलवार को जारी हुई रैंकिंग में विराट टेस्ट बल्लेबाज़ों में अपने दूसरे स्थान से खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। विराट के 880 रेटिंग अंक हैं और उन्हें इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने पछाड़ा है जो उनकी जगह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि एशेज़ विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ 947 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं, वहीं टेस्ट विशेषज्ञ भारतीय बल्लेबाज़ पुजारा को भी एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं।