विराट कोहली ने टेस्ट हारने के मामले यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया

Webdunia
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (17:58 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिस भी मैच में उतरते हैं कोई न कोई रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज होता है, हालांकि मंगलवार को पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से हारने पर एक अनचाहा रिकॉर्ड विराट ने अपने नाम दर्ज कर लिया।
 
 
भारत को मंगलवार को पर्थ स्टेडियम में संपन्न हुए दूसरे मैच में 146 रन से हार झेलनी पड़ी थी जबकि पहले मैच में वह 31 रन से जीता था। दोनों टीमें अब चार मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी पर हैं।
 
भारतीय टीम की इस हार से हालांकि विराट ने पूर्व दिग्गज कप्तान मैक पटौदी के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट की कप्तानी में भारत ने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह नौवां टेस्ट मैच गंवाया है। इससे पहले भारत ने पटौदी की कप्तानी में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में नौ टेस्ट हारे थे।
 
हालांकि पहले टेस्ट में जीत के साथ भारत विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग टेस्ट जीतने वाली पहली टीम बनी थी। भारत अब तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबोर्न में खेलेगा।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख