टेस्ट रैंकिंग में लगातार खिसकते जा रहे हैं विराट कोहली, अब टॉप 10 में है सिर्फ इन बल्लेबाजों से ऊपर

बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (18:58 IST)
विराट कोहली के लिए बतौर बल्लेबाज यह साल भी अच्छा नहीं रहा। खासकर टेस्ट क्रिकेट में क्योंकि टेस्ट क्रिकेट लंबी पारियां खेलने की अनुमति एक बल्लेबाज को देता है। लेकिन पिछले साल की तरह इस साल भी विराट कोहली शतक का इंतजार करते रह गए और लगातार टेस्ट रैंकिंग में नीचे जा रहे है।

डेविड वॉर्नर ने एशेज के दूसरे टेस्ट में 94 रन बनाए जिससे वह टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे हो गए हैं। विराट कोहली के 756 अंक है और अब वह श्रीलंका के दिमुथ करुणा रत्ने (754 अंक), पाकिस्तान के बाबर आजम (750 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड (728 अंक) से आगे हैं।
Koo App
Back to Test cricket
- Virat Kohli (@virat.kohli) 2 Dec 2021
यह साफ दिखता है कि अगर दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले टेस्ट में विराट का बल्ला खामोश रहा तो रैंकिंग में विराट कोहली बाबर आजम से नीचे जा सकते हैं जो पहले ही उनको वनडे और टी-20 रैंकिंग में पछाड़ चुके हैं।

न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर अगर विराट कोहली 2 टेस्ट खेलते तो शायद उनकी रैंकिंग नहीं गिरती लेकिन उन्होंने सिर्फ मुंबई टेस्ट खेलने का फैसला किया। पहली पारी में वह दुर्भाग्यवश पहली ही गेंद पर पगबाधा हो गए और दूसरी पारी में 36 रन बना सके।

मार्नस लाबुशेन बने नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज

भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की नवीनतम विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में एक पायदान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गये जबकि आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन एशेज श्रृंखला में शानदार फॉर्म की बदौलत इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को हटाकर दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गये।भारत के रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।
Koo App
Australia’s Marnus Labuschagne, who made his debut in 2018, has risen to the Number 1 spot in the ICC Test rankings. He has 2113 runs in 20 Tests so far at an impressive average of 62.15. At 27, Labuschagne is just entering the peak of his career. Headed for greatness? #cricketonkoo - Gaurav Kalra (@GK75) 22 Dec 2021
गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन अब भी आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाद दूसरे स्थान पर कायम हैं।कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में खेले थे, वह पहले छठे स्थान पर थे लेकिन अब 756 अंक से सातवें स्थान पर काबिज हैं।

लाबुशेन एशेज श्रृंखला में अभी तक खेले गये दो मैचों में शानदार प्रदर्शन के बूते पहली बार बल्लेबाजों की आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं।करियर के सर्वश्रेष्ठ 912 रेटिंग अंक से वह रूट (897 अंक) को दूसरे स्थान पर खिसकाने में सफल रहे।

श्रृंखला से पहले वह चौथे स्थान पर थे लेकिन ब्रिसबेन में पहले एशेज टेस्ट में आस्ट्रेलिया की जीत में 74 रन बनाने के बाद वह दो पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गये थे। लेकिन एडीलेड में उन्होंने एक शतक और अर्धशतक (103 और 51 रन) जड़ा जिससे आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 275 रन से हराकर एशेज श्रृंखला में 2-0 से बढ़त बनायी।

उनके साथी मिशेल स्टार्क दूसरे टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट (पहली पारी में चार विकेट) चटकाने के प्रदर्शन से टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। वह नौंवे स्थान पर पहुंच गये हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बल्लेबाजों की सूची में फिर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। वह पहला स्थान गंवाने के एक हफ्ते बाद इस पर वापसी करने में सफल रहे।
Koo App
Babar Azam and Dawid Malan are tied at the top of the ICC T20I Rankings for batting!  es.pn/3srrLWY - ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) 22 Dec 2021
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शून्य और सात रन से वह पिछले हफ्ते की रैंकिंग अपडेट में दो स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गये थे।

अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 79 रन की शानदार पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने श्रृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप किया। इससे वह रैंकिंग में डेविड मलान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।

उनके साथी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 798 करियर के सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक से बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गये।

भारत की सीमित ओवरों की टीम के नये उप कप्तान केएल राहुल पांचवें स्थान पर काबिज सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी हैं। टी20 गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में कोई भारतीय गेंदबाज मौजूद नहीं है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी