विराट कोहली आज विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम हैं। बल्लेबाजी में शायद ही कोई ऐसा रिकॉर्ड हो जो विराट कोहली ने ना तोड़ा हो। कई लोग उनकी तुलना सचिन से करते हैं और मानते हैं कि वह जल्द ही सचिन के सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
विराट कोहली ने इस टी-20 विश्वकप से पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। आज भी वह जन्मदिन के दिन भारत को मैच जिताने की कोशिश करेंगे ताकि टीम इंडिया सेमीफाइनल का रास्ता आसान कर सके। अपने जन्मदिन के दिन भी काम में लीन रहने के कारण ही विश्वक्रिकेट उन पर नाज करता है।