चटगांव:कलात्मक बल्लेबाजी करने वाले भारतीय हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर अगले साल होने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए टीम की जरूरत के मुताबिक पावर हिटिंग (ताकत से शॉट लगाना) में सुधार करने पर काम कर रहे है।इस बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उनको नेट्स पर बल्लेबाजी के गुर सिखाए जो बोर्ड के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो के जरिए दिखा। ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि धीमी बल्लेबाजी के लिए मशहूर राहुल द्रविड़ ने ही सुंदर को पॉवरहिटिंग सिखाई है।
इस वामहस्त बल्लेबाज ने कहा, उस क्रम पर बल्लेबाजी की जैसी जरूरत होती है। मैं उसी पर काम कर कर रहा हूं।वाशिंगटन को इस बात की खुशी है कि उनकी मेहनत अब रंग ला रही है।
उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि पिछले कुछ महीनों में मुझे मेरी मेहनत का अच्छा परिणाम मिला। उम्मीद है कि मैं आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखने में सफल रहूंगा। किसी भी क्रम या परिस्थितियों में प्रदर्शन कर सकूंगा।