ससुराल में लुट लिए गए वसीम अकरम, 55 हजार में कटवाए बिल्ली के बाल [Video Viral]

WD Sports Desk
मंगलवार, 12 नवंबर 2024 (16:38 IST)
Wasim Akram Cat Haircut : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा, उन्होंने 22 साल बाद वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर हराया। इसी यादगार सीरीज के बीच वसीम अकरम के साथ एक ऐसी घटना हुई जिसने सबको हैरान कर दिया।


उन्होंने कमेंटरी के दौरान एक इंसिडेंट शेयर किया जिसे सुन उनके साथ बैठे हुए दूसरे कमेंटेटर भी हंस हंस कर लोटपोट हो गए। पाकिस्तान के इस दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी बिल्ली के बाल कटवाने में एक हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर (1000 AUD) खर्च कर दिए। (55, 274 भारतीय रूपए) पाकिस्तान में यह कीमत 182858 रूपए है।
 
उन्होंने वाकया बताते हुए कहा "मैंने कल अपनी बिल्ली का हेयरकट करवाया, मुझे इसके लिए 1000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर देने पड़ गए। उन्हें बिल्ली को बेहोश करना पड़ा, बिल्ली को रखना पड़ा, फिर बिल्ली को खिलाना पड़ा. मैंने कहा कि पाकिस्तान में लगभग 200 बिल्लियों को इस पैसे में बाल कटवाए जा सकते हैं.'' 
 
अकरम ने जब यह किस्सा सुनाया तो उनके साथी हैरान रह गए है हंसने लगे, वसीम ने उन्हें हेअरकट का बिल भी दिखाया।  जिसमें उनकी बिल्ली के मेडिकल चेक-अप के लिए 105 AUD, एनेस्थीसिया के लिए 305 AUD और बाल कटवाने के लिए 40 AUD का चार्ज लिया गया था। साथ ही देखभाल के लिए 120 AUD और कार्डियो परीक्षण के लिए 251 AUD लिए गए।

<

Wasim Akram @wasimakramlive got charged 822$ for the haircut of a CAT  in Australia 
Commentary in Australia >>>>>#ChampionsTrophy2025 #PAKvAUS pic.twitter.com/jroq5x5hyg

— Zain Cric (@Zain_Cric) November 11, 2024 >
<

Part 2 pic.twitter.com/YVTNXY7stR

< — Zain Cric (@Zain_Cric) November 11, 2024 >
<

dekho pakistanio kaha tumhare pas khane ko aata nahi… aur idhar billi ki hajamat me 1000 dollar lutaye ja rahe hain????

< — Vish (@Vish93825) November 12, 2024 >
< — Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) November 12, 2024 >
वसीम अकरम ने दूसरी शादी शनीरा थॉमसन (Shaniera Akram) से की थी जो ऑस्ट्रेलियाई सोशल वर्कर हैं।

आपको बता दें कि 1-1 पर सीरीज में बराबरी होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में अपने सीनियर प्लेयर्स (पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड) को आराम दिया था जिस से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke) बेहद नाराज हैं। उनका कहना है था कि सीरीज सिक्योर करने से ज्यादा जरुरी खिलाड़ियों को आराम देना नहीं था। 
 
उन्होंने कहा "मैं थोड़ा उलझन में हूं। अब और Border Gavaskar Trophy के पहले टेस्ट के बीच 11 दिन हैं, इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी वनडे में क्यों नहीं खेल सकते?" 
 
"अगर ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो मैच जीते थे, तो आप समझ सकते हैं कि उन्होंने अपनी बड़ी मछलियों को आराम दिया, लेकिन यह श्रृंखला दाँव पर थी। मुझे लगता है कि हमें स्पष्ट रूप से उस श्रृंखला को खोने की परवाह नहीं है" 

<

Michael Clarke questions the lack of interest shown by Australia as they rested the big guns for the series-decider, and got thumped by Pakistan who won the ODI series 2-1.#AUSvPAK #Australia #Pakistan pic.twitter.com/kq2V1WFORr

— Circle of Cricket (@circleofcricket) November 11, 2024 >