प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बने जाफर

गुरुवार, 15 मार्च 2018 (14:54 IST)
नागपुर। घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले वसीम जाफर ने गुरुवार को यहां ईरानी ट्रॉफी मैच के दौरान प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 रन पूरे किए। वे इस विशिष्ट क्लब में शामिल होने वाले 6ठे भारतीय बल्लेबाज हैं। विदर्भ की तरफ से शेष भारत के खिलाफ मैच में जाफर ने 176वां रन पूरा करते ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की।

जाफर का यह 242वां प्रथम श्रेणी मैच हैं तथा उन्होंने लगभग 50 रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए हैं। उनके नाम पर 53 शतक और 86 अर्द्धशतक शामिल हैं। भारतीय बल्लेबाजों में जाफर से पहले सुनील गावस्कर (25,834), सचिन तेंदुलकर (25,396), राहुल द्रविड़ (23,794), वीवीएस लक्ष्मण (19,730) और विजय हजारे (18,740) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 18,000 से अधिक रन बनाए थे।

जाफर की रनसंख्या में भारत की तरफ से खेले गए 31 टेस्ट मैचों में बनाए गए 1,944 रन भी शामिल हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 10 साल पहले अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कानपुर में खेला था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी