वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट सीरीज के लिए 18 साल में पहली बार पाकिस्तान पहुंची

WD Sports Desk
सोमवार, 6 जनवरी 2025 (16:36 IST)
West Indies vs Pakistan Test : वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 18 साल में पाकिस्तान में अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला के लिए सोमवार को इस्लामाबाद पहुंची।
 
वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम ने हालांकि इस बीच दो बार सफेद गेंद की श्रृंखलाओं के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है।
 
मेहमान टीम 17 जनवरी से मुल्तान में खेले जाने वाले शुरुआती टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी।
 
इस श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से इसी स्थल पर खेला जाएगा।
 
यह आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के वर्तमान चक्र में दोनों टीमों की आखिरी श्रृंखला होगी। दोनों टीमें अंक तालिका के निचले हिस्सा में है।  (भाषा) 


ALSO READ: विराट की ऑन फील्ड हरकतों पर पैट कमिंस का बयान, कहा ये बहुत बुरा होगा अगर...
<

West Indies squad reaches Pakistan for Test serieshttps://t.co/7AkbAj7PGv

— Pakistan cricket @for Real PCB (@wajid26430) January 6, 2025 >
वेस्टइंडीज टीम:
 
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख