दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और टी-20 सीरीज से वेस्ट इंडीज के अंतर्राष्ट्रीय गर्मियों की शुरुआत होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक जून को सेंट लूसिया पहुंचेगी जहां वह दो टेस्ट खेलेगी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ग्रेनाडा में 26 जून से तीन जुलाई तक पांच टी-20 खेलेगी। वर्ष 2010 के बाद यह पहला मौका होगा जब दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्ट इंडीज में द्विपक्षीय क्रिकेट खेलेगी।
इस बीच पाकिस्तान की टीम 21 जुलाई को बारबडोस पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंचेगी। सीरीज के पहले दो मैच बारबाडोस में खेले जाएंगे जबकि शेष तीन मैच 31 जुलाई से तीन अगस्त तक गयाना में खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमें जमैका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी। टेस्ट सीरीज केरेबियन प्रीमियर लीग शुरू होने से चार दिन पहले समाप्त होगी।
क्रिकेट वेस्ट इंडीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉनी ग्रेव ने कहा, “ इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सभी प्रारूपों की श्रृंखला की सफल मेजबानी के बाद हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम वेस्ट इंडीज में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं। पांच शहरों में एक के बाद एक तीन अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी करना अभूतपूर्व है और कोरोना महामारी के बीच इन श्रृंखलाओं को एक साथ रखना बड़ी चुनौती होगी। ”