INDvsWI ट्रीनीडाड में खेले जाने वाले भारत के एतिहासिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कप्तान रोवमैन पॉवेल वेस्टइंडीज की अगुवाई कर रहे हैं वहीं भारत की ओर से हार्दिक पांड्या कप्तान हैं। भारत के 2 खिलाड़ी अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर रहे हैं।
भारत की ओर से मुकेश कुमार और तिलक वर्मा इस मैच के जरिये टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे हैं।
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम (2024 में) विश्व कप खेलने के लिये यहां आयेंगे। कुछ खिलाड़ियों को यहां खेलने का मौका मिल सकता है। अगली बार जब हम यहां आएंगे, तब तक हम तैयार हो चुके होंगे। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं। आपको कुछ नुकसान और असफलताएं हो सकती हैं, मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। खुद को चुनौती देना जरूरी है। उमरान (मलिक) और (रवि) बिश्नोई बाहर रहेंगे। हम तीन स्पिनरों के साथ खेल रहे हैं।"