भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल अकादमी बनाना उनके पिता का सपना था। सहवाग अपनी एकीकृत खेल अकादमी लांच करने के संबंध में यहां पहुंचे। अकादमी ने पिछले साल काम करना शुरू कर दिया था।
इस क्रिकेटर के साथ उनकी मां कृष्णा और पत्नी आरती भी थी जो स्कूल के शुरू होने से इसका कार्यभार संभाल रही हैं।
सहवाग ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी बनाना मेरा पिता का सपना था। हमारा मुख्य उद्देश्य इससे निकलने वाले खिलाड़ी हैं जो खुद के लिए नाम कमाएं और देश को गौरवान्वित करें।’’
इस बहुउद्देश्यीय अकादमी में टेनिस, घुड़सवारी, तैराकी और कुश्ती की ट्रेनिंग दी जाएगी और सहवाग ने इसमें बैंडमिंटन के पूर्व स्टार पुलेला गोपीचंद, शीर्ष टेनिस स्टार महेश भूपति, पूर्व तैराक खजान सिंह और ओलंपिक कांस्य पदकधारी सुशील कुमार को भी लाने का वादा किया।
सहवाग ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड का भी शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें इस स्वप्निल परियोजना को शुरू करने के लिए जमीन दी। (भाषा)