मिशेल जॉनसन का फुटबॉल रन आउट

टेस्ट क्रिकेट में रन आउट होना अपने आप में एक आश्चर्य माना जाता है, क्योंकि खेल का यह प्रारूप खिलाड़ियों के धैर्य को परखता है। अगर इसमें जल्दबाजी करते हुए बल्लेबाज रन आउट हो जाए तो इसे बल्लेबाज का दुर्भाग्य कहा जाएगा।

FILE
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में बल्लेबाज पीटर इनग्राम को गेंद को फुटबॉल की तरह कि‍क मारते हुए रन आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नजारा देखने को न के बराबर मिलता है, जब कोई बल्लेबाज इतना नजदीकी रन लेने की कोशिश करे कि गेंदबाज उसे रन आउट कर पाए।

जॉनसन ने गेंद को फुटबॉल की तरह क्रॉस किक मारकर इनग्राम को रन आउट किया। देखिए इस अनोखे रन आउट का वीडियो।


वेबदुनिया पर पढ़ें