ललित मोदी नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

सोमवार, 15 जून 2009 (23:35 IST)
पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी को राजस्थान क्रिकेट संघ में वापसी से रोकने के लिए आरसीए ने नया संविधान बनाया है, जिसके तहत वे ही व्यक्ति चुनाव लड़ सकते हैं जो वहाँ के मूल निवासी हों और जिनका नाम मतदाता सूची में भी हो।

यहाँ आमसभा की विशेष बैठक में आरसीए सचिव अशोक ओहरी का इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया गया। मोदी के चुनाव हारने के बाद मौजूदा अध्यक्ष संजय दीक्षित के साथ उनकी तनातनी चल रही थी।

दीक्षित ने कहा कि यह वही संविधान है, जो देवराम चौधरी ने 27 जनवरी 2005 को रजिस्ट्रार ऑफ को-ऑपरेटिव सोसायटीज के सामने पेश किया गया था।

उन्होंने कहा कि इसमें कुछ प्रावधान हैं जिनके तहत राजस्थान का मूल निवासी और जिसका नाम राज्य की मतदाता सूची में हो, वह ही भविष्य में आरसीए का चुनाव लड़ सकता है। इसके मायने हैं कि आरसीए के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी अब चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। आरसीए सचिव विवेक व्यास के मुताबिक राज्य में दस साल से रह रहा व्यक्ति ही यहाँ का मूल निवासी माना जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें