वेस्टइंडीज टीम पर जुर्माना

गुरुवार, 11 जून 2009 (15:28 IST)
वेस्टइंडीज पर आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप के ग्रुप-सी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना किया गया है।

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्राड ने दिनेश रामदीन की अगुवाई वाली टीम पर श्रीलंका की पारी के दौरान निर्धारित समय में दो ओवर कम करने के लिए यह जुर्माना लगाया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की आचार संहिता के अनुसार टीम निर्धारित समय में जितने ओवर कम करती है उसमें से प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों पर मैच फीस का पाँच प्रतिशत जबकि कप्तान पर इसका दोगुना जुर्माना किया जाएगा।

इस तरह से कार्यवाहक कप्तान रामदीन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर दस प्रतिशत जुर्माना किया गया। वेस्टइंडीज इस मैच में 15 रन से हार गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें