श्रीलंका ने इंडीज को 15 रन से हराया

गुरुवार, 11 जून 2009 (11:20 IST)
सनथ जयसूर्या के 47 गेंद में 81 रन और तिलकरत्ने दिलशान के साथ 124 रन की साझेदारी की बदौलत श्रीलंका ने ट्वेंटी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर ग्रुप 'सी' में पहला स्थान हासिल किया।

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाँच विकेट पर 192 रन बनाए, जिसके जवाब में कैरेबियाई टीम पाँच विकेट पर 177 रन ही बना सकी। ड्वेन ब्रावो (51) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका।

ट्वेंटी-20 विश्व कप के इस 'ग्रुप ऑफ डेथ' से ऑस्ट्रेलिया पहले ही बाहर हो चुका है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज दोनों सुपर आठ में पहुँच चुके हैं, लिहाजा यह मैच औपचारिकता का ही था।

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई श्रीलंकाई टीम के लिए जयसूर्या और दिलशान (47 गेंद में 74 रन) ने बड़े स्कोर की नींव रखी। वेस्टइंडीज के लिए मध्यम तेज गेंदबाज लैंडल सिमंस ने 19 रन देकर चार विकेट लिए।

जयसूर्या ने अपनी पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने फिडेल एडवर्ड्स के दूसरे ओवर में ही 17 रन लिए, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। सपाट पिच पर कैरेबियाई गेंदबाज लाइन और लेंग्थ तलाशने के लिए जूझते रहे। जयसूर्या की आक्रामक बल्लेबाजी से उनकी परेशानी और बढ़ गई।

बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज को दिलशान के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला, जिसने काइरोन पोलोर्ड को दो चौके जड़कर अपने तेवर जाहिर कर दिए। दिलशान ने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। वे 18वें ओवर में सिमंस की गेंद पर आंद्रे फ्लेचर को कैच देकर पैवेलियन लौटे।

कार्यवाहक कप्तान दिनेश रामदीन ने पहले पाँच ओवर में गेंदबाजी आक्रमण में दो बदलाव किए लेकिन श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाजों पर वे अंकुश नहीं लगा सके। श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने पहले दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 101 रन बनाए।

सिमंस ने अकेले मोर्चा संभालते हुए श्रीलंका को 200 के पार नहीं पहुँचने दिया। इस मध्यम तेज गेंदबाज ने जयसूर्या को अपना पहला शिकार बनाया और अगले ओवर में कुमार संगकारा (5) को पैवेलियन भेजा। सिमंस ने 18वें ओवर में महेला जयवर्धने (4) को आउट किया, जिनका कैच विकेट के पीछे रामदीन ने लपका।

जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत तो काफी आक्रामक रही लेकिन शीर्ष क्रम पर नियमित कप्तान क्रिस गेल की कमी उसे बेहद खली। ब्रावो और रामनरेश सरवन के बीच पाँचवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी के अलावा कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।


लसिथ मलिंगा ने चौथे ओवर में आंद्रे फ्लेचर को आउट करके वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। मलिंगा ने दो विकेट लिए लेकिन वे काफी महँगे साबित हुए और चार ओवर में उन्होंने 45 रन दे डाले।

सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस को मुथैया मुरलीधरन ने सातवें ओवर में पैवेलियन भेजा जिनका कैच महेला जयवर्धने ने लपका। सिमंस ने 19 गेंद में पाँच चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

इसके बाद जेवियर मार्शल (14) और शिवनारायण चंद्रपाल (1) सस्ते में आउट हो गए और सात गेंद तथा तीन रन के भीतर वेस्टइंडीज के तीन विकेट गिर गए। इसके बाद से कैरेबियाई टीम मैच में नहीं लौट सकी हालाँकि ब्रावो ने 38 गेंद में 51 रन की आक्रामक पारी खेली, जिसमें पाँच चौके और दो छक्के शामिल थे। सरवन 28 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन लक्ष्य इतना बड़ा था कि उसे हासिल करना नामुमकिन हो गया था।

श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच का ऑनलाइन स्कोर कार्ड

वेबदुनिया पर पढ़ें