स्वान ने पीटरसन की कप्तानी की निंदा की

मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (18:01 IST)
इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपनी आत्मकथा ‘ द ब्रेक्स आर ऑफ’ में केविन पीटरसन की कप्तानी की काफी आलोचना की है।

स्वान ने कहा ,‘‘ इसमें कोई शक नहीं कि केविन अच्छे खिलाड़ी और बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन अच्छे कप्तान कभी नहीं थे। उनमें कप्तानी के नैसर्गिक गुण नहीं हैं।’’ डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार स्वान को कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की शांतचित्तता अधिक रास आई।

उन्होंने कहा,‘‘ मैं यह नहीं कहूंगा कि वह बेकार कप्तान था लेकिन मुझे केविन की कप्तानी पसंद नहीं। मैं स्ट्रॉस को लंबे समय से जानता हूं लेकिन उनका इतना सम्मान है कि उनसे बात करते समय मर्यादा का उल्लंघन नहीं करूंगा। यह अच्छे कप्तान की निशानी है।’’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें