ये आठ काम एयरपोर्ट पर कभी ना करें

Webdunia
शनिवार, 15 जुलाई 2017 (12:05 IST)
हवाई यात्रा करते समय आपको किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ट्रैवल वेबसाइट स्काईस्कैनर ने एक लिस्ट तैयार की है। चलिए डालते हैं एक नजर।
 
टल्ली न हो जाएं
हो सकता है कि आप छुट्टियों पर जा रहे हों, लेकिन अपनी मंजिल पर पहुंचने से पहले ही मस्ती के मूड में न आ जाएं। कहीं ऐसा न हो कि आखिरी टाइम पर फ्लाइट पकड़ने के लिए आपका गेट बदल जाएं और आपको वहां तक पहुंचने की सुध बुध ही न हो। या फिर सुरक्षा संबंधी कोई और भी दिक्कत हो सकती है।
 
नींद में ना खो जाएं
संभव है कि फ्लाइट पकड़ने के लिए आप बहुत सवेरे उठे हों या फिर देर रात बहुत देर से लौटें हो और एयरपोर्ट पहुंचने पर आपको नींद आने लगे। हो सकता है कि छोटी सी झपकी बड़ी हो जाए और आपकी फ्लाइट छूट जाए। इसलिए फ्लाइट में दाखिल होने से पहले एयरपोर्ट पर सोने का ख्याल मन में बिल्कु ना आने दें।
 
इधर उधर न घूमें
अपने निर्धारित गेट पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करना बोरिंग हो सकता है, फिर भी वहीं बैठे रहने में भलाई है। उसके इर्दगिर्द टहलने के लालच से बचें। हो सकता है कि इस दौरान आप फ्लाइट से जुड़ी कोई सूचना मिस कर दें। इस चक्कर में आपकी फ्लाइट भी छूट सकती है।
 
आपा ना खोए
एयरपोर्ट पर कई ऐसी बातें हो सकती हैं जिन पर आपको गुस्सा आएगा। लेकिन संयम बनाए रखें तो अच्छा है। आपकी फ्लाइट लेट हो गयी है या आपको कुछ नहीं मिल रहा है तो इसमें उस समय ड्यूटी पर तैनात अफसर पर चिल्लाने से कुछ हासिल नहीं होगा।
 
चेक इन स्टाफ से ज्यादा न घुलें मिलें
चेक इन काउंटर पर अगर किसी ने आपसे मुस्करा कर बात की तो इसका यह मतलब नहीं है कि आप उसके साथ गप्प कर सकते हैं या कुछ भी कह सकते हैं। आपके पीछे और भी लोग होंगे जो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। कोई ऐसी बात करने से बचें जिससे सामने वाले का मूड खराब हो और फिर आपको भी कुछ सुनना पड़े।
 
लाइन न तोड़ें
लाइन में अपनी बारी का इंतजार करें। अगर आपसे पहले वाले व्यक्ति को कुछ समझ नहीं आ रहा है या उसे देर लग रही है तो झल्लाएं नहीं। आप किसी अंजान व्यक्ति पर गुस्सा उतारते हैं तो वहां मौजूद लोगों की नजर में आपका अपना सम्मान भी कम होता है।
 
ज्यादा मजाकिया न बनें
एयरपोर्ट हंसी मजाक करने की उपयुक्त जगह नहीं है। सुरक्षा जांच कर रहे लोगों से तो बिल्कुल भी नहीं। अगर आपसे पूछा जाए कि बैग में क्या है, तो वही बतायें जो उसमें है। यहां फनी या मजाकिया होने की कीमत आपको कई दिक्कतों के रूप में चुकानी पड़ सकती है।
 
तेज आवाज में वीडियो न चलाएं
कई लोग एयरपोर्ट पर वीडियो देखते हुए फ्लाइट का इंतजार करते हैं। लेकिन इस बात का ख्याल रखना भी जरूरी है कि उसकी आवाज से दूसरे लोगों को परेशानी न हो। आवाज इतनी हो कि सिर्फ आप तक पहुंचे। आप हेडफोन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगला लेख