अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोबारा पद पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उनकी रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है और उन्होंने अच्छा-खासा धन भी जुटाया है। क्या वाकई ट्रंप दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बन सकते हैं?
हाल ही में टेक्सास में हुई एक रैली में डोनाल्ड ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन के बारे में बात की। और वही राग फिर अलापा कि कैसे 2020 का चुनाव वह हारे नहीं थे बल्कि जीत उनसे चुरा ली गई। उन्होंने कहा कि 2020 के चुनाव में धांधली हुई और इसके बारे में सब जानते हैं। हालांकि इन दावों को सिरे से खारिज किया जा चुका है और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट भी 4 राज्यों के चुनावी नतीजों को पलटने के मुकदमे में रद्दी की टोकरी में डाल चुका है।
ट्रंप का यह अंदाज जाना-पहचाना है। राजनीतिक समाचार देने वाली वेबसाइट 'द हिल' में प्रचार अभियानों के मामलों के संपादक ब्रैंडन कोनराडिस कहते हैं 2016 के चुनाव में भी वह ऐसा ही करते थे, तब भी रैलियों में उन्होंने निराधार दावे किए और चुनाव जीता भी।
डॉयचे वेले से बातचीत में ब्रैंडन कहते हैं कि ट्रंप वही कर रहे हैं, जो वह हमेशा करते हैं। यानी अपने कट्टर समर्थकों के सामने वे बातें कहना, जो वे सुनना चाहते हैं। यह अब भी कामयाब नुस्खा है।
तरकश में नए तीर भी
वैसे डोनाल्ड ट्रंप ने अपने तरकश से कुछ नए तीर भी निकाले हैं। जैसे कि पिछले हफ्ते कॉनरो में एक रैली में उन्होंने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटॉल पर चढ़ाई करने वालों के समर्थक में जोरदार भाषण दिया। ट्रंप ने कहा कि अगर मैं दोबारा चुनाव लड़ा और जीता, तो हम 6 जनवरी वाले लोगों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करेंगे। और अगर इसका अर्थ उन्हें माफी देना है तो हम उन्हें माफी भी देंगे, क्योंकि उनके साथ अन्याय हो रहा है।
6 जनवरी 2021 को अमेरिका में जो हुआ उसे अमेरिका के समकालीन लोकतांत्रिक इतिहास के काले दिनों में गिना जाता है।
उस दिन सैकड़ों लोगों की भीड़ कैपिटॉल हिल बिल्डिंग में घुस गई और तोड़फोड़ मचाई। वे लोग कांग्रेस के उस सत्र को रोकना चाहते थे जिसमें जो बाइडन की राष्ट्रपति चुनाव की जीत को औपचारिक मंजूरी दी जा रही थी। उस घटना में पांच लोगों की मौत हुई थी। तब से 700 लोगों पर आरोप तय किए जा चुके हैं।
जॉर्ज वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी में राजनीतिक प्रबंधन पढ़ाने वाले एसोसिएट प्रोफेसर माइकल कॉर्नफील्ड कहते हैं कि जब ट्रंप ऐसी भड़काऊ बातें कहते हैं तो उनका सबसे बड़ा मकसद होता है लोगों का ध्यान खींचना।
अपनी ही पार्टी में विरोध
कॉनरो में लोगों को माफी देने वाल ट्रंप का बयान उनकी अपनी रिपब्लिकन पार्टी के लोगों को भी रास नहीं आ रहा है। कई लोगों ने सामने आकर इस विचार का विरोध किया है। ट्रंप के सहयोगी रहे लिंजी ग्राहम ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि वे लोग जेल जाएंगे, क्योंकि वे इसी के हकदार हैं।
न्यू हैंपशर के गवर्नर क्रिस सुनूनू भी उन आरोपियों को माफी देने के खिलाफ हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन आरोपियों को माफी मिलनी चाहिए तो उन्होंने समाचार चैनल सीएनएन से कहा कि बेशक नहीं। हे भगवान, बिल्कुल नहीं।
लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप के लिए यह विरोध मायने नहीं रखता, क्योंकि इन बातों को वे ऐसे लोगों के लिए कहते ही नहीं हैं। कॉनराडिस कहते हैं कि इस आलोचना की परवाह ट्रंप को नहीं है। वह अपने खास समर्थकों से बात कर रहे हैं। वह उन लोगों से बात कर रहे हैं जिन्होंने कैपिटॉल पर चढ़ाई की थी। जो उनके कट्टर समर्थक हैं और जो भी हो जाए, वे ट्रंप के लिए ही वोट करेंगे।
75 वर्षीय ट्रंप ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह तीन साल बाद यानी 2024 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। लेकिन, यदि वह चुनाव मैदान में उतरने का फैसला करते हैं तो अपने कट्टर समर्थकों को उन्हें साथ लेकर चलना होगा। फिलहाल तो उनके बयान 'अगर मैं चुनाव लड़ा और जीता' से शुरू होते हैं, जिसमें कई संकेत छिपे हैं।
समर्थन तो भारी है
कॉनराडिस कहते हैं कि जाहिर है, कुछ भी हो सकता है। लेकिन अभी जो हालात हैं उनमें तो वह निश्चित रूप से दोबारा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसकी के लिए जमीन तैयार कर रहे हैं। वह नहीं चाहते कि लोग उन्हें भूल जाएं। सुर्खियों में रहना उन्हें पसंद है।
वैसे कॉर्नफील्ड ज्यादा मुतमईन नहीं हैं। वह कहते हैं कि वह लोगों का मनोरंजन करने वाले व्यक्ति हैं जिन्हें एक अहम राजनीतिक पद मिला और उनका एक अहम राजनीतिक भूतकाल भी है। लेकिन जहां तक भविष्य की सवाल है तो वो अब हवा-हवाई है।
ट्रंप अगर चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो हालात उनके लिए बुरे नहीं दिखते। जनवरी के आखिर में द हिल ने एक सर्वेक्षण प्रकाशित किया था। 2024 के लिए आठ संभावित उम्मीदवारों पर किए गए इस सर्वेक्षण में ट्रंप को 57 प्रतिशत वोट मिले थे। दूसरे नंबर पर फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डेसांतिस थे जिन्हें सिर्फ 12 फीसदी मत मिले।
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अच्छा-खासा धन भी जुटा लिया है। 2021 की दूसरी छमाही में उन्होंने 5.1 करोड़ डॉलर जमा किए जिसके बाद उनके पास कुल चंदा 12.2 करोड़ डॉलर हो गया है। कॉनराडिस कहते हैं कि इनमें से ज्यादातर पैसा आम अमेरिकी लोगों ने दिया है। वह कहते हैं कि इसी से पता चल जाता है कि उनके पास कितना समर्थन है।