कांग्रेस का सरकार से सवाल
कांग्रेस ने सवाल किया कि भारत सरकार सोशल मीडिया सुरक्षा अनुपालन का हवाला देते हुए ट्विटर के खिलाफ बहुत सक्रिय थी लेकिन अब वह चुप क्यों है। कांग्रेस ने पिछले साल मीडिया रिपोर्टों के मद्देनजर जेपीसी जांच की मांग की थी कि भारत में फेसबुक की तत्कालीन शीर्ष सार्वजनिक नीति अधिकारी अंखी दास ने व्यावसायिक कारणों का हवाला देते हुए, कम से कम चार व्यक्तियों और समूहों से जुड़े 'अभद्र भाषा नियम' लागू नहीं किए थे। 2016 के बाद से ही फेसबुक अमेरिका में फर्जी खबरों को प्रोत्साहित करने में कथित भूमिका के लिए संदेह के दायरे में रही है।