भारत के युवा अब गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल जैसी दिग्गज कंपनियों में काम नहीं करना चाहते। वो भारत की नई नवेली कंपनियों को ज्यादा पंसद कर रहे हैं। प्रोफेशनल नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्डइन ने पसंदीदा कंपनियों की लिस्ट बनाई है।
1. डायरेक्टी (भारतीय कंपनी)
2. फ्लिपकार्ट (भारतीय कंपनी)
3. वन97 कम्युनिकेशन (भारतीय कंपनी)
4. एमेजॉन (अमेरिकी कंपनी)
5. आनहॉयजर बुश (बेल्जियन कंपनी)
6. मैकेंजी एंड कंपनी (अमेरिकी कंपनी)
7. अल्फाबेट (अमेरिकी कंपनी)
8. केपीएमजी इंडिया (भारतीय कंपनी)
9. एर्न्स्ट एंड यंग (ब्रिटिश कंपनी)
13. एक्सपीडिया (अमेरिकी कंपनी)
14. मॉर्गन स्टेनली (अमेरिकी कंपनी)
15. डीबीएस बैंक (सिंगापुर का सरकारी बैंक)