डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
Donald Trump Tariff : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने बुधवार को नया टैरिफ बम फोड़ दिया है। ट्रम्प ने दुनिया के 6 देशों के लिए टैरिफ पत्र जारी किया है। ये देश हैं अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, मोल्दोवा और फिलीपींस सहित है। अल्जीरिया, इराक और लीबिया पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है। अब तक भारत उन देशों की सूची में शामिल नहीं है जिन्हें ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को टैरिफ रेट वाला पत्र जारी किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्णयों के अनुरूप प्रशासन ने अब तक लगभग 20 देशों को शुल्क वृद्धि को लेकर पत्र जारी कर दिए हैं। ट्रंप ने बुधवार को छह अन्य व्यापारिक साझेदार देशों को शुल्क पत्र भेजे। इसके पहले मंगलवार को भी 14 साझेदारों को इस तरह के पत्र भेजकर सीमा शुल्क बढ़ाने की सूचना दी गई थी।
इन पत्रों में सभी देशों के उत्पादों पर अमेरिका एक अगस्त से अमेरिकी बाजारों में प्रवेश करने वाले शुल्क का विवरण दिया गया है। इन देशों में बांग्लादेश, इंडोनेशिया, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बोस्निया एवं हर्जेगोविना, कंबोडिया, कजाकिस्तान, लाओस, सर्बिया और ट्यूनीशिया शामिल हैं।
ट्रंप ने दो अप्रैल को भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाया था लेकिन बाद में इसे 90 दिनों के लिए यानी नौ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया। अब इसे एक अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, अमेरिका द्वारा लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क लागू रहेगा। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma