दमिश्क के लोहारों का चाकू बनाने का तरीका अब चलन में नहीं है। लेकिन शाइडलर ने अपनी वर्कशॉप में इन्हीं पुरानी तकनीकों को फिर से आजमाया। वह बताते हैं, "कहा जा सकता है कि छुरी और चाकू दुनिया के सबसे पुराने हथियारों में से एक हैं। पारंपरिक तौर पर लोहारों के यहां पर चाकू तैयार किया जाना इंसानी संस्कृति का हिस्सा रहा है।"