कई बार सामने वाले की मर्जी को गलत समझा जाता है या फिर उसकी मर्जी का सम्मान ना करते हुए उसका यौन शोषण होता है। अक्सर लोग किसी संकेत को गलत पढ़ कर भी ऐसा करते हैं या फिर बेहोशी की हालत में फायदा उठाते हैं। ऐसी स्थिति में सेक्स के लिए कब इंसान की मर्जी मानी जा सकती है और कब उसका कहने का मतलब इनकार है, यह इस वीडियो में बेहद स्पष्ट रूप से दिखाया गया है।
वीडियो में दिखाया गया है कि जिस तरह किसी व्यक्ति की इच्छा के बगैर उसके गले में जबरदस्ती चाय नहीं उड़ेल देनी चाहिए, ठीक उसी तरह सेक्स भी जबरन किया जाना गलत और गैरकानूनी है। अगर किसी ने कहा है कि वह चाय पीना पसंद करेगा, तो ही उसे चाय दें। बाद में चाय के लिए इनकार करने पर भी आप उसे जबरदस्ती चाय सिर्फ इसलिए नहीं पिला सकते क्योंकि आपने चाय बना ली है।