किशन पटनायक ओडिशा के संबलपुर संसदीय क्षेत्र से जीते थे। वे सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर लड़े थे और तीसरी लोकसभा में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के सदस्य थे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र से लक्ष्मीमल्ल सिंघवी को विजय मिली थी। एम. अनंतशयनम आयंगर, तारकेश्वरी सिन्हा, जगजीवन राम, गुलजारीलाल नंदा, मोरारजी देसाई, वीके कृष्णमेनन, सरदार स्वर्ण सिंह, सुभद्रा जोशी, केडी मालवीय, लालबहादुर शास्त्री, दिनेशसिंह, विद्याचरण शुक्ल, हुकुम सिंह और अतुल्य घोष आदि कांग्रेसी दिग्गज 1962 का चुनाव जीते थे।